रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट का घर जलाया
केवल WWE में आप कुछ गलत कर के अच्छे इंसान बन सकते हो। वायट फैमिली का सदस्य बनकर रैंडी ऑर्टन ने सभी को हैरान कर दिया था। थोड़े ही समय मे वो ब्रे वायट के वफादार सदस्य बन गए लेकिन मौका मिलते ही वो ब्रे वायट पर पलट गए।
एलिमिनेशन चैम्बर में ब्रे वायट ने WWE चैंपियनशिप जीत ली और रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन का सामना करने के लिए तैयार थे लेकिन रैंडी ऑर्टन ने अपने मास्टर से मुकाबला करने से इंकार कर दिया।
लेकिन फिर ब्रे वायट का भरोसा जीतकर अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने वायट के कंपाउंड में आग लगा दी। इसके साथ ही उनके और ब्रे वायट के बीच फिउड की शुरुआत हुई।
Edited by Staff Editor