द फेस्टिवल ऑफ फ्रैंडशिप
WWE यूनिवर्स में कइयों ने इस सेैगमेंट को अपना सबसे पसंदीदा सैगमेंट बताया है। इसमें ड्रामा था, जादू था और जैरिको के खिलाफ हुआ धोखा सभी को नज़र आया।
साल 2016 में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की दोस्ती कमाल की थी। लाइव टेलीविज़न पर दोनों अपनी दोस्ती का जश्न मनाने इकट्ठा हुए। लेकिन वहां पर केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको पर हमला करते हुए जैरिको का फेस टर्न करवाया।
फास्टलेन पर क्रिस जैरिको ने वापसी करते हुए केविन ओवंस को ख़िताबी मैच में हरवाया तो दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया सुनाई दी। उनकी दोबारा वापसी पर ऐसा ही कुछ देखने मिल सकता है।
Edited by Staff Editor