ब्रॉन स्ट्रोमैन की रॉ में वापसी
ब्रॉन स्ट्रोमैन का फेस टर्न, TLC पर बढ़िया ढंग से किया गया था। TLC पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन, द मिज़, शेमस और सिजेरो एक ही टीम का हिस्सा थे। मैच के बीच मे ही स्ट्रोमैन कि टीम उन पर टर्न हो गयी और उनपर हमला करते हुए कचरे के डिब्बे में डाल दिया।
लेकिन फिर रॉ के एपिसोड पर स्ट्रोमैन की वापसी देखी गई, जहां उन्होंने लौटकर द मिज़ पर हमला किया। स्ट्रोमैन इस समय कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं और उन्हें किसी भी सिंगल्स परफ़ॉर्मर से ज्यादा दर्शकों का समर्थन मिलता है।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor