#4 बॉबी लैश्ले
WWE ने अबतक इस बात की घोषणा नहीं कि है लेकिन एक बात तो पक्की है कि पूर्व इम्पैक्ट स्टार लैश्ले को कंपनी ने साइन कर लिया है। लैश्ले इसके पहले भी कंपनी से जुड़े थे लेकिन अच्छा पुश मिलने के बावजूद वो कामयाब नहीं हो पाएं।
लेकिन फिर एक दशक के बाद उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में बेहद अच्छा काम किया और अब ऐसा लग रहा है कि उनका दौर शुरू होगा। खबरें थी कि लैश्ले वापसी कर के लैसनर से फिउड कर सकते है लेकिन अगर लैसनर WWE छोड़ देते हैं तो रोमन रेंस की लैश्ले के लिए सबसे अच्छे विकल्प होंगे।
लैश्ले की वापसी बड़ी सुर्खियां बटोर रही है और इसलिए उन्हें सीधे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिलाफ खड़ा करना चाहिए।
Edited by Staff Editor