Ad
अगर आपको "लोगों के ताकत" में भरोसा है तो आप रैसलिंग रिंग के पूर्व जॉनी ऐस को देखना पसंद करते होंगे। अक्टूबर 2011 में जॉनी ऐस रॉ के प्रसिद्ध चेहरे बन गए। उसके बाद एक स्टोरीलाइन के अनुसार उनपर ट्रिपल एच के साथियों ने हमला किया और फिर उसके बाद विंस मैकमैहन ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से लौरिनैतिस को रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया। उसी रात लौरिनैतिस ने जिम रॉस को निकाल कर उनकी जगह द मिज़ और आर ट्रुथ जिन्हें हमले के कारण सिस्पेंड किया गया था, उन्हें वापस बुलाया। उन्हें हमेशा दर्शकों से नकारात्मक पुश मिला और जॉन सीना जैसे स्टार्स उनसे नफरत करते।
Edited by Staff Editor