जाएंट्स को भी धराशाई किया जा सकता है, और ये 5 इसके प्रमाण हैं।
Advertisement
WWE हमेशा से ही जाइंट की जगह रही है, और बदलते वक्त के साथ हमने इन जाएंट्स को पटखनी देते हुए देखा है। इन जाएंट्स ने अपने प्रतिद्वंदी को ऐसी पटखनी दी है जिसका जवाब नहीं। इस लिस्ट में आंद्रे द जाएंट, बिग शो, बिग डैडी वी, बिग बॉस मैन सरीखे रैसलर्स शामिल हैं।
इन जाइंट को पटखनी देने का साहस कुछ रैसलर्स ने दिखाया है और अगर उन्हें जाइंट स्लेयर कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। इन रैसलर्स ने साबित किया है कि साइज़ से ज़्यादा टेक्निक मायने रखती है। ये लिस्ट ऐसे ही 5 रैसलर्स की है जिन्होंने जाएंट्स को पटखनी दी:
#5 हल्क हॉगन ने दी आंद्रे द जाइंट को पटखनी
हल्क और आंद्रे काफी अच्छे दोस्त थे। हल्क ने हर वो चीज़ पाई है जो एक रैसलर अपनी ज़िंदगी में पाना चाहेगा और उन्होंने ये साबित किया है कि अगर जज़्बा हो तो उम्र सिर्फ एक नम्बर है। उनकी प्रसिद्धि से आंद्रे नाराज़ थे और इसकी वजह से उन्होंने हल्क पर वार कर दिया जिसकी वजह से इनके बीच रैसलमेनिया 3 पर WWF चैंपियनशिप के लिए लड़ाई हुई।
मैच के दौरान इन्होंने एक दूसरे पर वार किए पर मैच का आनंद आया जब हल्क ने आंद्रे को पटखनी दी और अपना रनिंग लेग ड्रॉप दिया। इसकी वजह से वो जीत गए। ये पल आज भी सबसे ज्यादा बात किया जाता है और इसने साबित किया कि जाएंट्स को भी चित किया जा सकता है।