#4 सिज़ेरो ने खली को किया चित
26 दिसम्बर 2012 के मेन इवेंट एपिसोड में खली ने 20 मैन बैटल रॉयल को जीतकर सिज़ेरो की यूनाइटेड स्टेटस टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश की। 2 जनवरी 2013 के मेन इवेंट वाले एपिसोड में सिज़ेरो ने खली से टाइटल के लिए लड़ाई की। एक तरफ सिज़ेरो के अपरकट्स तो वहीं दूसरी तरफ खली के चॉप्स ने हर तरफ हलचल मचा दी। लोग उस समय चौंक उठे जब सिज़ेरो ने खली को एक न्यूट्रलाइजर के लिए उठाया और अपना टाइटल रिटेन कर लिया।
Edited by Staff Editor