#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को किया चित
Ad
बिग शो को एक लंबे समय से जाएंट माना जाता है। इसके बाद हमें मिले ब्रॉन स्ट्रोमैन जिनको देखकर ही मॉन्स्टर सरीखी फीलिंग आती है। 17 अप्रैल 2017 के रॉ पर मेन इवेंट में ब्रॉन और शो लड़ रहे थे। इस मैच में ब्रॉन ने बिग शो को टॉप टर्नबकल से पटखनी देने की सोची और ऐसा करते ही रिंग टूट गई। जिस बात ने सबको हैरत में डाल दिया वो था स्ट्रोमैन का खुद चलकर बाहर जाना जबकि बिग शो को डॉक्टर्स देख रहे थे। लेखक: राजर्षि बनर्जी, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor