WWE हमेशा से प्रशंसकों के लिए दिग्गजों की भूमि रहा है और निश्चित रूप से यह रैसलिंग इतिहास में कुछ बेहतरीन कैरेक्टर्स के लिए यह ब्रीडिंग ग्राउंड भी रहा है। ड्यूक डंपस्टर ड्रोज़ जैसे कैरेक्टर्स की वजह से फैंस ने काफी मनोरंजित, रोमांचित और डर महसूस किया है ।
आइए बात करते हैं ऐसे ही 5 शानदार गिमिक कैरेक्टर्स करेक्टर्स की...
#5 डोएंक द क्लाउन
डोएंक ने 1992 में बकेट ऑफ कंफेटी, वाटर स्क्वर्टिंग फ्लावर और प्रोस्थेटिक आर्म्स जैसे ट्रिक के साथ WWF में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि यह कैरक्टर कभी भी WWF गोल्ड नहीं जीत सका, लेकिन मैट बॉर्न और निक डीन्समोर(यूजीन ) जैसे 5 से ज्यादा लोगों ने इसे निभाया जिस वजह से यह कैरेक्टर सफल रहा।
शानदार रिंग वर्क की वजह से इनका इस्तेमाल एक मिड-कार्ड गेटकीपर के तौर पर हुआ। ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स जैसे नए चेहरों के टॉप पर पहुंचने तक यह किरदार सबको मनोरंजित करता रहा ।