#2 केन
1997 में बैड ब्लड में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच चल रहे हेल इन ए सेल मैच के दौरान दखल देकर डेब्यू किया।सिनिस्टर मास्क के साथ केन ने सबके भीतर डर पैदा कर दिया था। इसके बाद अगले 20 में वे WWE/ECWऔर WCW के साथ साथ मल्टीप्ल टैग टीम चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और मनी इन द बैंक के विजेता भी रह चुके हैं। उनके नाम रॉयल रम्बल में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड दर्ज है ।
Edited by Staff Editor