#1 अंडरटेकर
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अंडरटेकर प्रोफेशनल रैसलिंग के दिग्गजों में से एक हैं। 1990 में उनके डेब्यू से लेकर रैसलमेनिया 33 में रिटायरमेंट तक वे लगभग 30 साल तक स्क्रीन पर मौजूद रहे और समय के साथ साथ बेहतर प्रदर्शन करते रहें। उनका कैरेक्टर इतना भयभीत करने वाला था कि इनके एंट्रेंस से ही इनके विरोधी डर जाते थे। मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस से लेकर रॉयल रम्बल 94 में केन द्वारा उनकी शरीर को जमीन में दफनाने तक कंपनी में अंडरटेकर का कैरेक्टर सबसे लंबा चलने वाला और एक पूर्ण चरित्र था। लेखक - एडम ड्रोमर, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor