हील और बेबीफेस असल में एक बिज़नेस के दो पहलू हैं, जिसमें हील का बेबीफेस के हाथों पिटना बिज़नेस को आगे बढ़ाने और पैसा कमाने के लिए ज़रूरी होता है। इस आर्टिकल में हम उन 5 हील टर्न की बात करेंगे जो काफी अच्छे थे:
#5 शॉन माइकल्स (2005)
शॉन माइकल्स ने 1998 के बाद हील प्ले नहीं किया था और जब इस साल हल्क होगन के साथ उनके एक मैच की बात आई तो ना तो हल्क हील बनने को तैयार हुए ना ही उनसे हारने को। अब चूंकि ये ड्रीम मैच समरस्लैम 2005 में होने वाला था तो WWE इसकी वजह से पैसा बनाना चाहती थी और ये भी चाहती थी कि इनमें से कोई एक हील बन जाए, जिसके लिए माइकल्स तैयार हुए। फिर उन्होंने मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब के बाद हील प्ले किया और मैच के दौरान भी वो हील ही रहे लेकिन मैच के तुरंत बाद वो एक बेबीफेस बन गए जहां उन्होंने होगन के साथ मैच के बाद हाथ मिलाया।
#4 पॉल और्नडोर्फ़ (1986)
इस हील मूव की शुरुआत तब हुई जब एड्रियन एडोनिस ने कहा कि पॉल, हल्क के साथ रहकर सॉफ्ट हो गए हैं और उन्हें कुछ करना चाहिए। एक समय के बाद खुद पॉल को ऐसा लगने लगा और हल्क के साथ एक मैच के बाद उन्होंने हल्कस्टर पर वार कर दिया। इसके बाद इनकी फिउड इतना ज़बरदस्त हुई कि टोरंटो, कनाडा में इन्होंने 76,000 लोगों को अपनी फाइट के लिए इकठ्ठा किया, लेकिन आखिरकार होगन ने सैटरडे नाइट मेन इवेंट में जीत हासिल कर इस फिउड को खत्म किया।
#3 आंद्रे द जाइंट (1987)
जनवरी 1987 में आंद्रे द जाइंट फैंस के सबसे पसंदीदा रैसलर थे, लेकिन पाइपर्स पिट के एक एपिसोड में ये अपने दोस्त के ऊपर टर्न कर गए जिसके बाद रैसलमेनिया 3 के दौरान 73,000 फैंस ने इस मैच को पोंटिक सिल्वरडोम, डेट्रॉइट में देखा। WWF के मुताबिक 93,000 फैंस ने इस मैच के लिए अपनी इच्छा जताई थी और पे-पर-व्यू में 500,000 बार इसको खरीदा गया। इस मैच का रिकॉर्ड 11 साल बाद 1998 के रैसलमेनिया में टूटा। बेहद कम लोगों को ये मालूम है कि WWF का ये दावा कि आंद्रे को अपने रैसलमेनिया मैच से पहले ना तो कभी हराया या बॉडीस्लैम किया गया - एक झूठी बात थी।
#2 द रॉक (1998)
1998 तक द रॉक नेशन ऑफ़ डोमिनेशन के साथ एक हील की तरह काम कर रहे थे लेकिन कुछ समय बाद वो एक बेबीफेस बन गए और 1998 के सर्वाइवर सीरीज में वो एक फैन फेवरेट की तरह गए जहां उनसे आगे सिर्फ स्टोन कोल्ड थे। इस मैच के दौरान रॉक ने मैनकाइंड को शार्पशूटर सबमिशन में रखा था और उसी समय विंस मैकमैहन ने टाइमकीपर को बेल बजाने को कहा जिसके बाद वो एक कॉर्पोरेट चैंपियन बन गए। इसके बाद इनके और स्टोन कोल्ड के बीच रैसलमेनिया 1999 में एक मैच हुआ जिसको 800,000 बार खरीदा गया।
#1 ब्रेट 'हिटमैन' हार्ट (1997)
इस मैच में केन शैमरॉक रैफरी थे और ब्रेट हार्ट एक फैन फेवरेट और 4 बार WWF चैंपियन की तरह एंट्री कर रहे थे जबकि रैसलमेनिया 13 में स्टोन कोल्ड एक हील की तरह जिन्होंने 1997 के रॉयल रंबल में ब्रेट हार्ट से उनका मौका छीना था। हार्ट पहले फ़्रस्ट्रेशन वाला गिमिक रखे हुए थे लेकिन जब स्टोन कोल्ड ने उनके शार्पशूटर के बावजूद हार नहीं मानी तो वो हील बन गए और उन्होंने स्टोन कोल्ड को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लेखक: पॉल बेंसन; अनुवादक: अमित शुक्ला