#4 पॉल और्नडोर्फ़ (1986)
इस हील मूव की शुरुआत तब हुई जब एड्रियन एडोनिस ने कहा कि पॉल, हल्क के साथ रहकर सॉफ्ट हो गए हैं और उन्हें कुछ करना चाहिए। एक समय के बाद खुद पॉल को ऐसा लगने लगा और हल्क के साथ एक मैच के बाद उन्होंने हल्कस्टर पर वार कर दिया। इसके बाद इनकी फिउड इतना ज़बरदस्त हुई कि टोरंटो, कनाडा में इन्होंने 76,000 लोगों को अपनी फाइट के लिए इकठ्ठा किया, लेकिन आखिरकार होगन ने सैटरडे नाइट मेन इवेंट में जीत हासिल कर इस फिउड को खत्म किया।
Edited by Staff Editor