#3 आंद्रे द जाइंट (1987)
जनवरी 1987 में आंद्रे द जाइंट फैंस के सबसे पसंदीदा रैसलर थे, लेकिन पाइपर्स पिट के एक एपिसोड में ये अपने दोस्त के ऊपर टर्न कर गए जिसके बाद रैसलमेनिया 3 के दौरान 73,000 फैंस ने इस मैच को पोंटिक सिल्वरडोम, डेट्रॉइट में देखा। WWF के मुताबिक 93,000 फैंस ने इस मैच के लिए अपनी इच्छा जताई थी और पे-पर-व्यू में 500,000 बार इसको खरीदा गया। इस मैच का रिकॉर्ड 11 साल बाद 1998 के रैसलमेनिया में टूटा। बेहद कम लोगों को ये मालूम है कि WWF का ये दावा कि आंद्रे को अपने रैसलमेनिया मैच से पहले ना तो कभी हराया या बॉडीस्लैम किया गया - एक झूठी बात थी।
Edited by Staff Editor