#2 द रॉक (1998)
1998 तक द रॉक नेशन ऑफ़ डोमिनेशन के साथ एक हील की तरह काम कर रहे थे लेकिन कुछ समय बाद वो एक बेबीफेस बन गए और 1998 के सर्वाइवर सीरीज में वो एक फैन फेवरेट की तरह गए जहां उनसे आगे सिर्फ स्टोन कोल्ड थे। इस मैच के दौरान रॉक ने मैनकाइंड को शार्पशूटर सबमिशन में रखा था और उसी समय विंस मैकमैहन ने टाइमकीपर को बेल बजाने को कहा जिसके बाद वो एक कॉर्पोरेट चैंपियन बन गए। इसके बाद इनके और स्टोन कोल्ड के बीच रैसलमेनिया 1999 में एक मैच हुआ जिसको 800,000 बार खरीदा गया।
Edited by Staff Editor