#4 बिग कैस ने खुद पर करवाया नकली हमला
अगर बिग कैस को इंजरी नहीं हुई होती तो इस हील टर्न को लिस्ट में और उपर जगह मिला होता। WWE के पास इनके लिए काफी प्लान्स थे, लेकिन अपने पुराने साथी के मैच में चोटिल होने की वजह इन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल सका। एंजो अमोरे और बिग कैस के सबसे अच्छे दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन कैसे बने, यह कई हफ़्तों तक शानदार तरीके से बताया गया। दोनों पर अलग-अलग समय किसी ने पीछे से हमला किया। WWE यूनिवर्स ने इसके लिए कई लोगों पर उंगली उठाई। इसके बाद अनाउंसर कोरे ग्रीव्स ने बैकस्टेज में बिग कैस द्वारा अपनी चोट को लेकर झूठ बोलने का विडियो दिखाया और तभी एंजो अमोरे पर बिग कैस हमला कर देते हैं।
Edited by Staff Editor