#3 एंजो अमोरे के अहंकार की कोई सीमा नहीं
बिग कैस ने जो कारण बताकर एंजो अमोरे से हील टर्न लिया था, ठीक उसी कारण से एंजो अमोरे ने भी क्रूजरवेट जीतने के बाद हील टर्न लिया। अपने जीत को सेलिब्रेट करते हुए उन्होनें क्रूजरवेट डिवीज़न पर हमला कर दिया। इसके बाद से एंजो अमोरे की स्थिति और मजबूत हुई और क्रूजरवेट डिवीज़न इनके इर्द -गिर्द घूम रहा है।
Edited by Staff Editor