#2 टोमासो सियाम्पा ने जॉनी गर्गानो को दिया धोखा
#DIY एनएक्सटी की बहुत ही लोकप्रिय टैग टीम थी। सियाम्पा और गर्गानो अभिन्न दिखते थे, लेकिन शिकागो में हुए एनएक्सटी टेकओवर के बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। टोमासो सियाम्पा ने जॉनी गर्गानो पर हील टर्न लिया। हालांकि सियाम्पा की चोट की वजह से उनके बीच फिउड देखने को नहीं मिली। इस हील टर्न ने गर्गानो को एक सोलो परफॉर्मर के रूप में ऊपर उठा दिया।
Edited by Staff Editor