#1 सैमी जेन का केविन ओवंस से मिलन
सैमी जेन और केविन ओवंस हमेशा से एक-दूसरे के खिलाफ़ रहे हैं। इनके बीच कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन हैल इन ए सेल में सैमी जेन ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी के साथ मिलकर सबको चौंका दिया। इस हील टर्न ने सैमी जेन की काफी मदद की, खासतौर से स्मैकडाउन पर उनके माइक स्किल को और भी फायदा हुआ। इस वजह से उनका हील टर्न संतोषजनक प्रतीत होता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor