क्या आप इन हील रैसलर्स को आपस में भिड़ते देखना चाहेंगे?
Advertisement
WWE में अक्सर फेस बनाम हील मुकाबले होते हैं। एक हील बनाम हील मुकाबले में रैसलर को जितना डरपोक दिखाया जा सके, दिखाना होता है। हालांकि कुछ लोगों के अनुसार ऐसे मैच काफी खराब साबित होते हैं लेकिन कुछ मुकाबले ऐसे भी हैं जिन्हें फैंस देखना चाहते हैं।
आइए जानें पांच अच्छे हील बनाम हील मुकाबले जिन्हें WWE फैंस देखना पसंद करेंगे।
#5 ब्रॉक लैसनर बनाम शिंस्के नाकामुरा
एक रैसलर आर्टिस्ट है तो दूसरा बीस्ट। दोनों रैसलर्स WWE में तो नहीं भिड़े हैं लेकिन दोनों ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में मैच जरूर लड़ा था। नाकामुरा जिस हिसाब से लो ब्लोज दे रहे हैं उससे लैसनर कमजोर पड़ सकते हैं। इस स्ट्रेटेजी को द अंडरटेकर ने पहले काफी इस्तेमाल किया है।
अगर दोनों रैसलर्स अपने किरदार को निभाएं और हील रैसलर जैसा काम करें तो एक शानदार मुकाबला हो सकता है। नाकामुरा के खराब बर्ताव से लैसनर उनसे अपनी दुश्मनी बढ़ा सकते हैं।