प्रोफेशनल रैसलिंग हील बनाम फेस के लॉजिक पर बना हुआ हैं। स्टोरीलाइन में हील मैच जीतने के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाते हैं। कई बार वो बेबीफेस रैसलर्स को लाचार कर डालते हैं। लेकिन फिर समय के साथ साथ इस लॉजिक में थोड़ा बदलाव भी आया है। द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर ने हील को फेस की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय किया। समय के साथ दोनों पक्ष आपस ने मिलने लग गए। जहां बेबीफेस आपस मे लड़ें तो वहीं हील भी आपस मे लड़ने लगे। इससे स्टोरीलाइन को नई राह मिली और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। ये रहे हील बनाम हील के 5 बेहतरीन फिउड्स:
5. ब्रॉक लैसनर बनाम टेस्ट - 2002 किंग ऑफ द रिंग
टेस्ट को हमेशा से WWE में कम आंका गया है। भले ही उनकी माइक स्किल्स इतनी अच्छी न रही हो लेकिन उनका काम असरदार रहता था। उनके बड़े-बड़े जूतों से उनका हैंडल स्लैम खतरनाक मूव था। साल 2002 के किंग ऑफ द रिंग के सेमीफाइनल में टेस्ट को युवा ब्रॉक लैसनर को पुश देने का काम सौंपा गया था। उस समय तक लैसनर ने WWE में कोई हैवीवेट मैच नहीं लड़ा था और टेस्ट उनके पहले विरोधी थे। लैसनर ने उस मैच में टेस्ट के खतरनाक मूव पर किक आउट कर के सभी को चौंका दिया। मैच के अंत मे उन्होंने अपने F5 से टेस्ट को मैट पर गिरा दिया।
4. कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच - 2001 रॉयल रम्बल
WWE में काफी समय तक ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच पूरी तरह से फेस बनाम हील फिउड नहीं हुआ। जब कर्ट एंगल ने अपनी नज़र ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफ़नी मैकमैहन पर डाली तब पहली बार दोनों के बीच हील बनाम हील फिउड हुआ। हालांकि इसके बाद ट्रिपल एच के हील छवि पर असर पड़ा लेकिन फिर उन्होंने स्टोन कोल्ड के साथ फिउड कर के अपना किरदार वापस हील बना लिया। उस समय कर्ट एंगल ने WWF चैंपियनशिप जीत ली थी और रॉयल रम्बल 2001 में वो ट्रिपल एच के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने वाले थे। इस मैच में स्टेफ़नी मैकमैहन और स्टोन कोल्ड ने कई बार दखल डाल जिसकी वजह से मैच रोमांचक बन गया।
3. क्रिश्चियन बनाम क्रिस जैरिको - 2004 RAW
साल 2004 क्रिश्चियन और क्रिस जैरिको के लिए मजेदार साल था। दोनों दो साल से हिल थे लेकिन उनका करियर अलग अलग दिशा में बढ़ रहा था। उसमें से क्रिश्चियन को पहली बार बड़ा पुश दिया गया जहां वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। Y2J के स्तर में गिरावट आने लगी थी और कहा जा रहा था कि वो 2005 में कंपनी छोड़ देंगे। साल 2003 में दोनों टैग टीम चैंपियंस भी थे। इसके बाद दोनों के बीच मैच बुक किया गया। दोनों ने हमे एक अच्छा मैच दिया जिसमें उनकी केमिस्ट्री सभी को पसंद आई। दोनों हील ने मैच जीतने के लिए कई बार गलत कामों का सहारा लिया। इस मैच के अंत मे क्रिश्चिन ने रोल अप और रस्सियों की मदद से पिन करते हुए जीत दर्ज करते हैं।
2. ओवन हार्ट बनाम द ब्रिटिश बुलडॉग - RAW 1997
साल 1997 में WWF ने दर्शकों के सामने यूरोपियन टाइटल रखी और जर्मनी के हाउस शो में पहला चैंपियन चुना गया। इसमें वेडर, द रॉक और मैनकाइंड शामिल थे तो वहीं ट्रिपल एच और ब्रेट हार्ट भी इससे जुड़े। लेकिन फाइनल में ओवन हार्ट और ब्रिटिश बुलडॉग के बीच मैच हुआ। ये मैच रॉ के एपिसोड पर दिखाया गया। दोनों उस समय टैग टीम चैंपियन थे और हील की भूमिका निभा रहे थे। उनके बीच हुआ 15 मिनटों का मैच दर्शकों को पसंद आया और यूरोपियन दर्शकों ने बुलडॉग का साथ दिया। वहां पर बुलडॉग ने मैच जीतकर दर्शकों को खुश किया।
1. एज बनाम रैंडी ऑर्टन - RAW 2007
एज और रैंडी ऑर्टन ने साल 2007 में रेटेड RKO की मदद से अपना सिंगल करियर दोबारा शुरू किया। रिंग के साथ साथ माइक पर अच्छा काम करने वाले दोनों स्टार्स ने पहले टैग टीम चैंपियनशिप जीती और फिर DX से लड़ने चले गए। कुछ समय बाद इन दोनों रैसलर्स को सिंगल मैच में एक दूसरे के सामने खड़ा किया गया। मैच में दोनों स्टार्स ने जमकर गलत हथकंडे अपनाएं। मैच के अंत में RKO से बचते हुए एज ने रैंडी ऑर्टन को जोरदार स्पीयर देते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद एज स्मैकडाउन चले गए जहां वो वर्ल्ड चैंपियन बने तो वहीं कुछ समय मे रैंडी ऑर्टन भी रॉ के चैंपियन बने। लेखक: पीएरतो मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी