2. ओवन हार्ट बनाम द ब्रिटिश बुलडॉग - RAW 1997
Ad
साल 1997 में WWF ने दर्शकों के सामने यूरोपियन टाइटल रखी और जर्मनी के हाउस शो में पहला चैंपियन चुना गया। इसमें वेडर, द रॉक और मैनकाइंड शामिल थे तो वहीं ट्रिपल एच और ब्रेट हार्ट भी इससे जुड़े। लेकिन फाइनल में ओवन हार्ट और ब्रिटिश बुलडॉग के बीच मैच हुआ। ये मैच रॉ के एपिसोड पर दिखाया गया। दोनों उस समय टैग टीम चैंपियन थे और हील की भूमिका निभा रहे थे। उनके बीच हुआ 15 मिनटों का मैच दर्शकों को पसंद आया और यूरोपियन दर्शकों ने बुलडॉग का साथ दिया। वहां पर बुलडॉग ने मैच जीतकर दर्शकों को खुश किया।
Edited by Staff Editor