1. एज बनाम रैंडी ऑर्टन - RAW 2007
Ad
एज और रैंडी ऑर्टन ने साल 2007 में रेटेड RKO की मदद से अपना सिंगल करियर दोबारा शुरू किया। रिंग के साथ साथ माइक पर अच्छा काम करने वाले दोनों स्टार्स ने पहले टैग टीम चैंपियनशिप जीती और फिर DX से लड़ने चले गए। कुछ समय बाद इन दोनों रैसलर्स को सिंगल मैच में एक दूसरे के सामने खड़ा किया गया। मैच में दोनों स्टार्स ने जमकर गलत हथकंडे अपनाएं। मैच के अंत में RKO से बचते हुए एज ने रैंडी ऑर्टन को जोरदार स्पीयर देते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद एज स्मैकडाउन चले गए जहां वो वर्ल्ड चैंपियन बने तो वहीं कुछ समय मे रैंडी ऑर्टन भी रॉ के चैंपियन बने। लेखक: पीएरतो मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor