मौजूदा WWE वर्ल्ड चैम्पियन इस लिस्ट में तीसरे नंबर है, यह बात दिखाता है कि स्मैकडाउन लाइव कितना अच्छा कर रहा है। जब बात हील की हो, तो एजे स्टाइल्स पिछले 5 सालों में सबसे अच्छे हील है। उनमें शॉन माइकल्स, सीएम पंक और एज के गुण मौजूद है। वो हील है, तब भी फैंस उन्हें काफी पसंद करते है। पिछले काफी समय से फैंस इस दुविधा में रहे है कि बेबीफेस कौन है और हील कौन है। स्टाइल्स इस कंपनी में फैंस के चहेते बेबीफेस बनकर आए थे, लेकिन उन्हें हील के रूप में भी काफी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपने आप को WWE के हालातों में बड़ी जल्दी ढाल लिया और उन्होंने अपने हर विरोधी के खिलाफ यह साबित किया कि वो बेस्ट रैसलर क्यों हैं।
Edited by Staff Editor