मौजूदा समय में कई फैंस और प्रोफेशनल है, जोकि मिज के काम से इतने खुश नहीं है जितना कि मैं हूँ, क्योंकि मेरे देखने का नज़रिया थोड़ा अलग है। वो अपने किरदार में इतना घुस जाते है और जो काम जो वो अपनी बीवी मरिस के साथ करते है। उनका काम शानदार है और हम उनकी तुलना टुली ब्लैनकार्ड और बेबी डॉल से कर सकते है। जो उन्हें जानते, वो जाकर थोड़ी रिसर्च करे। मिज एक शानदार हील चैम्पियन थे और वो टाइटल के पीछे भी शानदार तरीके से जा रहे है। उन्होंने अपनी बीवी की मदद से खुद को उठाया और अब वो लगातार चैम्पियन के लिए रेस में बने हुए है।
Edited by Staff Editor