द रॉक बनाम ट्रिपल एच- समरस्लैम 1998
जब हम 1998 के दौर की बात करते हैं तो उस समय के एक्शन और मैच क्वालिटी के विरुद्ध कहने के लिए हमारे पास कुछ नहीं होता था। इसका सबसे अच्छा उदहारण है समरस्लैम 1998 पर हुआ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच और द रॉक के बीच हुआ मैच। जब ऑस्टिन और मैकमैहन मेन इवेंट में लगे हुए थे तब रॉक और हंटर ने मिडकार्ड को संभाला। साल भर उनके बीच फ्यूड होता रहा। इस मैच के समय ट्रिपल एच का साथ देने के लिए DX थी तो वहीं रॉक की मदद के लिए नेशन ऑफ डोमिनेशन थी। इस मैच से सभी को उदहारण मिला कि WWE के मैचे कितने अच्छे बनाए जा सकते हैं। साल के चारों बड़े पे पर व्यू का मकसद बढ़िया स्टोरीलाइन बनाना होता है और IC चैंपियनशिप की मदद से युवा स्टार्स को बड़ा पुश दिया जाता है।
Edited by Staff Editor