द अल्टीमेट वॉरियर बनाम रिक रुड- समरस्लैम 1989
1980 के दौर में होने वाले मैचों की तुलना आज के मैचे से नहीं कि जा सकती। लेकिन उस समय के मैचेस तकनीकी रूप से काफी अच्छे थे। इसका उदहारण है 1989 के समरस्लैम पर हुआ IC ख़िताबी मैच। उस समय के WWF मैचे को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इस मैच को उतनी अहमियत नहीं मिली होगी लेकिन विंस मैकमैहन को पता था कि वॉरियर भविष्य के बड़े स्टार होंगे। हालांकि रिक रुड, द अल्टीमेट वारियर के स्तर के विरोधी नहीं थे लेकिन एक नए रैसलर के लिए वो सही थे। वारियर के साथ उनका मैच अच्छा हुआ और किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी।
Edited by Staff Editor