ब्रेट हार्ट बनाम द ब्रिटिश बुलडॉग- समरस्लैम 1992
ऐसे कई दर्शक हमे मिलते हैं जिन्हें पुराने समय की इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को मिस करते हैं। इसके पीछे उनका कहना भी सही है। आज के मैचेस पहले के मैचों की बराबरी नहीं कर सकते। इसका सबसे अच्छा उदहारण है 1992 के समरस्लैम में ब्रेट हार्ट और द ब्रिटिश बुलडॉग के बीच हुआ IC चैंपियनशिप मैच। मैच इंग्लैंड के वेम्बले स्टेडियम में हुआ और इसकी बिक्री काफी तेज हुए। विदेशी जमीन पर अपना एक बड़ा पे पर व्यू आयोजित करना खतरा हो सकता था, लेकिन जिस तरह ब्रिटिश बुलडॉग को बढ़ाया गया था उसे देखकर ये खतरा उठाया जा सकता था। होम टीम अपने हीरो को जीतते देखना चाहती थी। 70,000 अंग्रजों के बीच हुआ ये मैच सभी ने पसंद किया। इसमें रिंग के उतरे दोनों रैसलर्स के परिवारों के बीच भी भिड़ंत हो गयी। समरस्लैम पर हुए IC ख़िताबी मैचों में ये सब्से ऊपर है। इस मैच को सबसे ऊपर रखने की वजह इसकी स्टोरीलाइन, इसका बिल्ड अप और इसका मुख्य मैच है। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी