पिछले एक दशक से जॉन सीना WWE में आकर्षण का केंद्र रहे है और इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर सकता कि इस युग में उनसे ज्यादा लोकप्रिय दूसरा और कोई भी प्रोफेशनल रैसलर नहीं हैं। इसी के साथ वो मज़ाक करने में भी कभी पीछे नहीं रहे है। आजकल मज़ाक करने के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट बिल्कुल सही स्थान है और यह हर किसी तक पहुँच भी जाता है। इस लिस्ट में हम जॉन सीना द्वारा किए गए 5 बेस्ट मज़ाक पर नज़र डालेंगे। 1- ऑडिशन के समय स्पूफ जॉन सीना के सुपरस्टार बनने से पहले और इतना नाम कमाने से पहले वो एक बॉडीबिल्डर थे, जोकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए मेहनत कर रहे थे। उनका सारा ध्यान सिर्फ स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर था और वो सिर्फ इस बिजनेस में अपना नाम कमाना चाहते थे। यह एक ऐसी विडियो है, जोकि कई बार यू ट्यूब से हटाई जा चुकी है। एक एक्शन फिल्म में छोटे से रोल के लिए युवा जॉन सीना जिसे की कोई भी नहीं जानता था, वो उस स्पूफ में शामिल थे। सीना ने उसमें अहम किरदार निभाया। ऑनलाइन उस वीडियो का बहुत ही कम हिस्सा मौजूद है।