जॉन सीना का प्रैन्क कॉल एक रेडियो था और वो एक लेडी को पे-पर-व्यू का ऑफर दे रहे थे। हसी की बात यह थी कि उस लेडी को रैसलिंग से नफरत थी और वो अपने घर में रैसलिंग नहीं चलने देती, लेकिन फिर भी उन्होंने फोन कॉल का जवाब दिया। इस कॉल में जॉन सीना खुद नहीं थे, बल्कि आर जे जॉन सीना की आवाज में उनसे संडे को होने वाला WWE सुपरस्लैम को खरीदने के लिए कह रहे थे। उस लेडी को यह बताया गया कि उन्हें जॉन सीना सहित दूसरे कई और सुपरस्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे और दूसरे सुपरस्टार्स का नाम था बिग शो, सीएम पंक, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर। हालांकि बाद में उन्हें उस मज़ाक में बारे में बता दिया गया और उसका एनिमेटिड वर्जन जोकि उस लेडी के साथ बातचीत के दौरान हुआ होगा। बाद में उस वीडियो में हालात के हिसाब से साउंड डालकर इस्तेमाल किया गया।