Ad
जॉन सीना की लोकप्रियता शायद ही किसी से छुपी हो और उनसे मिलने का सपना हर किसी का होता है, हालांकि यह सपना किसी-2 का पूरा भी हो जाता है। CW ने कई सारे जॉन सीना को फैंस को एक WWE थीम के विज्ञापन के लिए इकठ्ठा किया और फिर हर एक फैन ने जॉन सीना की खूबियों के बारे में बताया। इसके बाद सीना क्रिकेट वायरलैस के जरिए आएंगे। जॉन सीना एक दम से बाहर आ गए और कुछ फैंस ने तो उनके गले लग गए, तो कुछ खुशी के मारे नीचे गिर गए। जॉन सीना को एक वहाँ देखकर उनके सभी फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं था। उस मज़ाक की पूरी वीडियो यह रहा:
Ad
Edited by Staff Editor