Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे यादगार मैच

29 जनवरी 2017 को WWE अपना वार्षिक ईवेंट रॉयल रम्बल आयोजित करने जा रही है। साल 2017 के पहले बड़े पे पर व्यू पर हमें रैसलर्स एक दूसरे पर अलग अलग मूव इस्तेमाल करते दिखाई देंगे। रॉयल रम्बल के इतिहास में कई यादगार लम्हें हुए हैं जिन्हें हम भुल नहीं सकते। चाहे बात 2008 में जॉन सीना के वापसी की हो या फिर 2015 में ट्रिपल एच की वापसी की। इस ईवेंट को पसंद करनेवाले बहुत लोग है। ईवेंट का मुख्य आकर्षण 30 रैसलर्स का मैच होता है, जिसके विजेता को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। इस बार का रॉयल रम्बल कौन जीतेगा, इसका हम में से किसी को कोई आईडिया नहीं है। लेकिन इस इवेंट पर सिंगल, टैग टीम या ट्रिपल थ्रेट मैच भी होते हैं जिनपर हम कम ही चर्चा करते हैं। वैसे रम्बल मैच पर पूरा ध्यान केंद्रित होता है, इसका ये मतलब नहीं की वो मैच रात का सबसे अच्छा मैच है। इसमें बहुत कुछ होता है और इसलिए अक्सर दर्शक इसे भूल जाते हैं। रॉयल रम्बल पर शुरू के 5 नॉन रम्बल मैचेस कौनसे होते हैं? उसमें से कौन उभर कर आया? ये रहे रॉयल रम्बल इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन नॉन रॉयल रम्बल मैचेस। 2000 – ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक

youtube-cover

एटीट्यूड एरा में मैनकाइंड का जन्म हुआ, लेकिन उनके पहले एटीट्यूड एरा को उसकी पहचान दी कैक्टस जैक ने। कैक्टस जैक के किरदार में मिक फोली ने कई बार ट्रिपल एच से फ्यूड किया। इसी फ्यूड का नतीजा है कि आज हमारे सामने ट्रिपल एच एक सुपरस्टार के रूप में मौजूद हैं। 2000 के रॉयल रम्बल पर ट्रिपल एच और कैक्टस जैक के बीच WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट हुआ। ये मैच बहुत ही खतरनाक था और इसमें बहुत खून बहा। ये आज के PG एरा के दर्शकों के लिए नहीं है। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर कई चेयर शॉट दिए, पिंस पर पेडिग्री दी गयी और टेबल पर पाइलड्राइवर दिया गया। इस मैच को दोबारा दोहराया नहीं जा सकता और हमे ख़ुशी है कि हमे ऐसा मैच देखने मिला। 2015 – ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना बनाम सैथ रैलिन्स

youtube-cover

ये मैच शानदार था। हालांकि इस मैच के कुछ महीनों पहले ब्रॉक और सीना भीड़ चूके थे, इसलिए वापस उनकी भिड़ंत करवाना इस मैच की स्टोरी को फीका कर रहा था। लेकिन इसमें सैथ रॉलिन्स का अहम योगदान था और उनके हर मूव को दर्शकों ने पसंद किया। उनकी हर मूव ऐसी लगी जैसे उनकी आखरी मूव हो। उनके बुरे रूप ने भी मैच में जान फूंक दी। मुक़ाबला कांटे का था। इसमें हमे एटीट्यूड एडजस्टमेंट, F5 और पेडिग्री से लेकर कई बेहतरीन मूव्स देखने मिले। महीनों पहले लैसनर के हाथों मार खाने के बाद, क्या उसे वापस यहां पर दोहराया जाएगा? यही सभी के मनों में सवाल था लेकिन शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ। मैच में प्रतियोगिता बनी रही। यहां पर एक चीज़ की दिक्कत थी क्या लैसनर लम्बे मैचेस लड़ सकते थे? लेकिन लैसनर इसके लिए तैयार थे और उन्हें इसपर दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली। खासकर तब जब अंत में उन्हें अनाउंस टेबल पर पटका गया। लेकिन फिर ब्रॉक वापस उठे और रिंग ने रॉलिन्स को F5 देते हुए पिन कर दिया। 2003 – कर्ट एंगल बनाम क्रिस बैन्वा

youtube-cover

2000 वे शुरू में रैसलिंग जगत में दो बड़े नाम थे। वो थे कर्ट एंगल और क्रिस बैन्वा। क्रिस बैन्वा जब पहली बार WWE में आएं तब वो मिडकार्ड में थे और उस समय ये अच्छी बात थी। बैन्वा के काम को देखते हुए हम उम्मीद कर रहे थे की उन्हें ईससे और ज्यादा मिलना चाहिए था। साल 2003 में बैन्वा का WWE चैंपियनशिप के लीड अप मैच ओलम्पिक पदक विजेता कर्ट एंगल के खिलाफ था। यहां पर पदक की ओर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं किया गया था। चाहे मैच की कैसे भी बुकिंग की गयी हो, लेकिन मैच का अंत अच्छा था। 20 मिनट के शो पर एंगल और बैन्वा ने मिलकर कमाल का काम किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर कई काउंटर होल्ड किये और मैच को एक अच्छे क्लाइमेक्स की ओर लेकर गए। कर्ट एंगल ने बैन्वा को एंगल लॉक में जकड़ लिया, जिसपर बैन्वा को टैप आउट करना पड़ा। भले ही यहां पर एंगल की जीत हुई लेकिन बैन्वा का प्रदर्शन देखकर दर्शकों की मांग और बढ़ गयी। चैंपियन और चैलेंजर ने मिलकर अच्छा शो दिया। 2001 – क्रिस बैन्वा बनाम क्रिस जैरिको

youtube-cover

द रॉक और कर्ट एंगल का सामने करने के पहले दोनों क्रिस ने मिलकर कैनेडियन रैसलर्स का राज दिखाने के लिए एक मैच लड़ा। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनके बीच लैडर मैच हुआ। लैडर मैच में दर्शकों के लिए परफॉर्मर्स बहुत जोखिम उठाते हैं क्योंकि यहां पर उनकी एक चूक बहुत महंगी पड़ सकती है। उस समय बैन्वा चैंपियन थे। इसलिए हम उम्मीद कर रहे थे की क्रिस जैरिको यहां पर जीत हासिल कर के आगे बढे। लैडर मैच के खतरे को देखते हुए कई रैसलर्स इसमें अपने मूव को सिमित कर देते हैं। लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसमें हमे कई नए मूव्स देखने मिले, खासकर की वाल्स ऑफ़ जैरिको। इस तरह के मूव्स ने मैच को यादगार बना दिया। सभी को बैन्वा की काबिलियत पता थी, लेकिन यहां पर उनके डाइव ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यहां पर जैरिको ने बैन्वा के खिलाफ हीट दर्ज की, लेकिन इससे बेन्वा के स्तर में कोई गिरावट नहीं आई। 2002 – क्रिस जैरिको बनाम द रॉक

youtube-cover

ये शानदार मैच आज से करीब 14 साल पहले आयोजित किया गया था। उस मैच में केविन ओवन्स के खास दोस्त क्रिस जैरिको का सामना आज के एक बड़े हॉलीवुड स्टार, द रॉक से था। इस मैच में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप दांव पर लगी थी, जिसे एक ही रात में जैरिको ने द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर हासिल की थी। मैच अच्छा था क्योंकि दोनों रैसलर्स ने मिलकर एक अच्छी कहानी सुनाई। दर्शक हैरान थे की जैरिको ने पहली ही बार में ख़िताब कैसे जीत लिया। इसलिए वापस दोनों रैसलर्स को एक साथ देखने दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात थी। हमे जैरिको की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन उस समय रॉक की लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी। मैच के बिल्ड अप में दोनों रैसलर्स एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे थे। मैच की आलोचना तब हुई जब क्रिस्टीन और लैंस स्ट्रोम ने आकर रेफरी का ध्यान विचलित किया जब जैरिको टैप आउट कर रहे थे। वैसे इसमें जीत जैरिको की हुई, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी।