Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे यादगार मैच

2015 – ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना बनाम सैथ रैलिन्स
Ad
youtube-cover
Ad

ये मैच शानदार था। हालांकि इस मैच के कुछ महीनों पहले ब्रॉक और सीना भीड़ चूके थे, इसलिए वापस उनकी भिड़ंत करवाना इस मैच की स्टोरी को फीका कर रहा था। लेकिन इसमें सैथ रॉलिन्स का अहम योगदान था और उनके हर मूव को दर्शकों ने पसंद किया। उनकी हर मूव ऐसी लगी जैसे उनकी आखरी मूव हो। उनके बुरे रूप ने भी मैच में जान फूंक दी। मुक़ाबला कांटे का था। इसमें हमे एटीट्यूड एडजस्टमेंट, F5 और पेडिग्री से लेकर कई बेहतरीन मूव्स देखने मिले। महीनों पहले लैसनर के हाथों मार खाने के बाद, क्या उसे वापस यहां पर दोहराया जाएगा? यही सभी के मनों में सवाल था लेकिन शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ। मैच में प्रतियोगिता बनी रही। यहां पर एक चीज़ की दिक्कत थी क्या लैसनर लम्बे मैचेस लड़ सकते थे? लेकिन लैसनर इसके लिए तैयार थे और उन्हें इसपर दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली। खासकर तब जब अंत में उन्हें अनाउंस टेबल पर पटका गया। लेकिन फिर ब्रॉक वापस उठे और रिंग ने रॉलिन्स को F5 देते हुए पिन कर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications