2000 वे शुरू में रैसलिंग जगत में दो बड़े नाम थे। वो थे कर्ट एंगल और क्रिस बैन्वा। क्रिस बैन्वा जब पहली बार WWE में आएं तब वो मिडकार्ड में थे और उस समय ये अच्छी बात थी। बैन्वा के काम को देखते हुए हम उम्मीद कर रहे थे की उन्हें ईससे और ज्यादा मिलना चाहिए था। साल 2003 में बैन्वा का WWE चैंपियनशिप के लीड अप मैच ओलम्पिक पदक विजेता कर्ट एंगल के खिलाफ था। यहां पर पदक की ओर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं किया गया था। चाहे मैच की कैसे भी बुकिंग की गयी हो, लेकिन मैच का अंत अच्छा था। 20 मिनट के शो पर एंगल और बैन्वा ने मिलकर कमाल का काम किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर कई काउंटर होल्ड किये और मैच को एक अच्छे क्लाइमेक्स की ओर लेकर गए। कर्ट एंगल ने बैन्वा को एंगल लॉक में जकड़ लिया, जिसपर बैन्वा को टैप आउट करना पड़ा। भले ही यहां पर एंगल की जीत हुई लेकिन बैन्वा का प्रदर्शन देखकर दर्शकों की मांग और बढ़ गयी। चैंपियन और चैलेंजर ने मिलकर अच्छा शो दिया।