द रॉक और कर्ट एंगल का सामने करने के पहले दोनों क्रिस ने मिलकर कैनेडियन रैसलर्स का राज दिखाने के लिए एक मैच लड़ा। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनके बीच लैडर मैच हुआ। लैडर मैच में दर्शकों के लिए परफॉर्मर्स बहुत जोखिम उठाते हैं क्योंकि यहां पर उनकी एक चूक बहुत महंगी पड़ सकती है। उस समय बैन्वा चैंपियन थे। इसलिए हम उम्मीद कर रहे थे की क्रिस जैरिको यहां पर जीत हासिल कर के आगे बढे। लैडर मैच के खतरे को देखते हुए कई रैसलर्स इसमें अपने मूव को सिमित कर देते हैं। लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसमें हमे कई नए मूव्स देखने मिले, खासकर की वाल्स ऑफ़ जैरिको। इस तरह के मूव्स ने मैच को यादगार बना दिया। सभी को बैन्वा की काबिलियत पता थी, लेकिन यहां पर उनके डाइव ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यहां पर जैरिको ने बैन्वा के खिलाफ हीट दर्ज की, लेकिन इससे बेन्वा के स्तर में कोई गिरावट नहीं आई।