ये शानदार मैच आज से करीब 14 साल पहले आयोजित किया गया था। उस मैच में केविन ओवन्स के खास दोस्त क्रिस जैरिको का सामना आज के एक बड़े हॉलीवुड स्टार, द रॉक से था। इस मैच में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप दांव पर लगी थी, जिसे एक ही रात में जैरिको ने द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर हासिल की थी। मैच अच्छा था क्योंकि दोनों रैसलर्स ने मिलकर एक अच्छी कहानी सुनाई। दर्शक हैरान थे की जैरिको ने पहली ही बार में ख़िताब कैसे जीत लिया। इसलिए वापस दोनों रैसलर्स को एक साथ देखने दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात थी। हमे जैरिको की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन उस समय रॉक की लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी। मैच के बिल्ड अप में दोनों रैसलर्स एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे थे। मैच की आलोचना तब हुई जब क्रिस्टीन और लैंस स्ट्रोम ने आकर रेफरी का ध्यान विचलित किया जब जैरिको टैप आउट कर रहे थे। वैसे इसमें जीत जैरिको की हुई, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी।