#3 बेली बनाम असुका- NXT टेकओवर: डलास
Ad
जब असुका ने इस मैच में विमेंस चैंपियनशिप जीता, तो हमें नहीं पता था कि वह आगे जाकर NXT इतिहास की सबसे महानतम विमेंस रैसलर्स में से एक बनेंगी। उन्होंने 500 + दिनों के लिए बेल्ट को अपने पास रखा और कभी इसे नहीं खोया। इसके अतिरिक्त, वह आज भी अपराजित है।
हमें पता था कि बैली NXT में बस कुछ दिन और ही रहने वाली थी, लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह इस तरह से बाहर निकलेंगी। असुका ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में बेली को चित किया। फैन्स इस मैच के शुरूआत से ही इन दोनों को चियर कर रहे थे।
असुका की जीत ने फैन्स को चौंका दिया। यह देखते हुए कि असुका ने आगे क्या कुछ किया, इस जीत ने निश्चित रूप से उनके टाइटल रन को एक शानदार शुरुआत दी।
Edited by Staff Editor