#2 बेली बनाम साशा बैंक्स- NXT टेकओवर: रेस्पेक्ट
Ad
इन दोनों का इस सूची में होना लाजमी है क्योंकि इन्होंने विमेंस रेवोल्यूशन को लोकप्रिय बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके पास बस 30 मिनट थे और उन्होंने निराश नहीं किया। इस मैच ने बेली को NXT विमेंस चैंपियनशिप रन को मजबूत किया।
साशा ने इस मैच 2-1 की बढ़त बनाए रखा लेकिन बैली ने मैच के अंतिम चरण में वापसी करके जीत हासिल की। साशा इस मैच मेन रोस्टर में चली गईं जबकि बैली ने अपनी चैंपियनशिप रन जारी रखा।
दुख की बात यह कि ये दिनों मेन रोस्टर पर अपने इस जादू को फिर से दोहरा नहीं पाईंहैं। उम्मीद है कि एक दिन हम एक बार फिर इस तरह का एक मैच देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor