#1 बेली बनाम साशा बैंक्स- NXT टेकओवर: ब्रुकलिन
Ad
यह विमेंस रेवोल्यूशन इतिहास का सबसे बेहतरीन मैच था और यह और कई दिनों तक शीर्ष पर रहने वाला है। यह उनके आयरनमैन मैच से ज्यादा अच्छा था। यह उस साल का सबसे सर्वश्रेष्ठ विमेंस मैच और 'मैच आॅफ द ईयर' था।
इस मैच का सबसे यादगार स्पॉट, रिवर्स फ्रैंकनस्टाइनर को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मैच के अंत में बेली ने बेली टू बैली सुप्लेक्स देकर बैंक्स को पिन किया। इस मैच को मिली प्रतिक्रिया से ही पता चला यह एक क्लासिक था।
विमेंस रैसलिंग को इन दोनों ने उस रात को हमेशा के लिए बदल दिया था।
लेखक - शॉन एंडरमैन , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor