स्मैकडाउन लाइव के कमिशनर शेन मैकमैहन को रैसलिंग के लिए बिना डरे काम करते हुए अब लगभग 20 साल हो गए हैं। वे WWE के मालिकों में से एक हैं और कई सालों से बैकस्टेज ड्यूटी संभाल रहे हैं।
हालांकि बिज़नेस के प्रति उनका जूनून और समर्पण आज भी बेमिसाल है क्योंकि पिछले कई सालों से इस बिज़नेस की बेहतरी के लिए वे कई हाई प्रोफाइल और बेहद कड़े मुकाबले लड़ चुके हैं जो उन्हें WWE में एक क्वालिटी सुपरस्टार साबित करने के लिए काफी है। इस लिस्ट में हम उनके ऐसे ही 5 सबसे बेहतरीन मैचों पर एक नजर डालेंगे -
रैसलमेनिया 2006 के सीजन में शॉन माइकल्स, एक रोचक स्टोरीलाइन में अथॉरिटी के साथ उलझे हुए थे। विन्स मैकमैहन के खिलाफ अपने मैच से पहले एचबीके ने इस स्पेशल इवेंट के दौरान एक खतरनाक मुकाबले में शेन मैकमैहन का सामना किया था। इसने हमें एक ऐसा मैच देखने का मौका दिया जिसमें दो क्वालिटी परफॉरमर एक दूसरे को बुरी तरह घायल करने की कोशिश कर रहे थे।
रैसलमेनिया 23 में माइकल्स को एक स्ट्रीट फाइट में विन्स मैकमैहन से मुकाबला करना था। इस महामुकाबले से पहले ही माइकल्स के शानदार मैचों की एक पूरी लिस्ट सी बन गयी थी।
शेन बनाम माइकल्स मुकाबले में दोनों ही रैसलरों के बीच एक बेहद खतरनाक लड़ाई हुई। माइकल्स ने लैडर के ऊपर से शेन को सुप्लेक्स लगाया था और शेन नीचे बिछी दो टेबलों पर गिरे थे। इसके निशान आज भी शेन के शरीर पर हैं। बाद में शेन के साथ विन्स भी मिल गए जिसका परिणाम यह हुआ कि शेन ने एचबीके के ऊपर एक शानदार जीत हासिल कर ली।