# 1 कर्ट एंगल बनाम शेन मैकमैहन - किंग ऑफ द रिंग 2001 ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल बनाम शेन मैकमैहन मुकाबले का नजारा WWE इतिहास के सबसे शानदार पलों में से एक था। जब बात रैसलिंग एबिलिटी की करें तो शेन, एंगल के मुकाबले काफी पीछे नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद रिंग के अंदर जूनियर मैकमैहन ने WWE इतिहास के सबसे ग्रेटेस्ट सुपरस्टार में से एक को कांटे की टक्कर दी। इस स्ट्रीट फाइट के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर कोई रहम नहीं किया और बेहद खतरनाक अंदाज में यह मुकाबला लड़ा। यह मैच इतना शानदार था कि आज भी सोशल मीडिया पर इस मैच की क्लिप्स शेयर की जाती हैं। इस मैच ने शेन मैकमैहन के एटीट्यूड और उनकी हाई क्वालिटी के मैच देने की क्षमता को मजबूत किया। लेखक - गौरव, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor