अंडरटेकर vs ऐज - Wrestlemania 24
Ad
Ad
साल 2010 के दशक के आखिरी 5 सालों में अंडरटेकर टॉप सुपरस्टार्स के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए थे। Elimination Chamber पीपीवी में जीत दर्ज करने के बाद अंडरटेकर ने Wrestlemania 24 में ऐज के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हासिल किया था।
इस मुकाबले में हील की भूमिका निभा रहे ऐज के पास अंडरटेकर के लगभग सभी मूव्स को काउंटर करने का तरीका था, जो इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना रहा था। उसी साल अंडरटेकर ने हैल्स गेट को अपना फिनिशर बनाया था और अंत में इसी के जरिए उन्हें कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली।
Edited by Aakanksha