अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स - Wrestlemania 25
Ad
Ad
WWE Wrestlemania 26 में जहां अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच स्ट्रीक vs करियर मैच हुआ। उससे एक साल पहले यानी Wrestlemania 25 में भी इनके बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला लड़ा गया। इसे प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक मुकाबलों में से एक माना जाता है।
इस मुकाबले का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप भी आइकॉनिक रहा। वहीं रिंग में उतरने के बाद एक्शन के सिवाय दूसरी कोई चीज नहीं देखी गई। इस मुकाबले को कई प्रो रेसलिंग एक्सपर्ट्स 5 स्टार रेटिंग भी दे चुके हैं, जो दर्शाता है कि वाकई में ये मुकाबला आइकॉनिक रहा।
Edited by Aakanksha