3- रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो (SmackDown, 18 जून 2021)
Ad
Ad
रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच हाल ही में SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell पीपीवी में मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन बाद में कंपनी ने इसे SmackDown में ही तय कर दिया। WWE ने उन्हें इस मैच के लिए काफी अच्छा समय दिया था।
इस वजह से दोनों सुपरस्टार्स को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल गया। रे मिस्टीरियो ने पहले रोमन पर अपना गुस्सा निकाला लेकिन जब रोमन का पलड़ा भारी हुआ तो फिर दिग्गज कुछ नहीं कर पाए। अंत में रोमन रेंस ने अपने सबमिशन मूव की मदद से Hell in a Cell मैच में जीत दर्ज की और अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया।
Edited by Ujjaval Palanpure