2- एडम पीयर्स vs शिंस्के नाकामुरा vs डेनियल ब्रायन vs किंग कॉर्बिन vs रे मिस्टीरियो vs सैमी जेन (SmackDown, 8 जनवरी 2021)
Ad
Ad
SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला था। मैच के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। इस मैच को भले ही एडम पीयर्स ने जीता लेकिन नाकामुरा के प्रदर्शन की वजह से मैच को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मुकाबले के बाद से जापान के दिग्गज का करियर एक बार फिर बेहतर बन गया।
उन्होंने गोंटलेट मैच में सभी सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार काम किया। वो मैच के अंत तक टिके रहे और फिर एडम पीयर्स ने एंट्री की। दरअसल, रोमन चाहते थे कि एडम को जीत मिले और फिर वो इस WWE ऑफिशियल के खिलाफ मैच लड़ सके। रोमन और जे उसो ने नाकामुरा पर हमला किया और एडम को इस वजह से जीत मिली।
Edited by Ujjaval Palanpure