जबसे WWE में MITB की अहमियत सामने आई है तबसे रैसलर इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। विंस मैकमैहन के सनकी झुकावों के कारण कभी भी किसी रैसलर को आसानी से कुछ नहीं मिल पता। एक दिन उन्हें बड़ा पुश मिल जाता है तो दूसरे दिन नहीं मिलता।
लेकिन मनी इन द ब्रीफ़केस पर हाथ पड़ने के बाद से सबकुछ बदल जाता है। यहाँ पर रैसलर के हाथ में होता है कि वो कब ख़िताब के लिए मुकाबला करेगा, इससे रोमांचक बढ़ जाता है।
इसी बात पर हम WWE के 5 बेहतरीन मनी इन द बैंक कॅश इन पर एक नज़र डालते हैं:#5 एज
क्या आप किसी शैतान रैसलर से उसके दुश्मन से मौका छीनने से अच्छे के बदले कुछ और सोच सकते हैं? मौके का फायदा उठाने में एज सबसे अच्छे थे और इसका उदहारण उन्होंने 2007 के MITB कैश इन में दिया।
रॉ रॉस्टर के एज ने न केवल स्मैकडाउन में जाकर बल्कि तब कैश इन किया जब अंडरटेकर को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला था। बतिस्ता के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच खेलने के बाद और वापसी करनेवाले मार्क हेनरी से लड़ने के बाद थके-हारे टेकर पर एज ने कैश इन करते हुए सभी को चौंकाया।