जबसे WWE में MITB की अहमियत सामने आई है तबसे रैसलर इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। विंस मैकमैहन के सनकी झुकावों के कारण कभी भी किसी रैसलर को आसानी से कुछ नहीं मिल पता। एक दिन उन्हें बड़ा पुश मिल जाता है तो दूसरे दिन नहीं मिलता। लेकिन मनी इन द ब्रीफ़केस पर हाथ पड़ने के बाद से सबकुछ बदल जाता है। यहाँ पर रैसलर के हाथ में होता है कि वो कब ख़िताब के लिए मुकाबला करेगा, इससे रोमांचक बढ़ जाता है। इसी बात पर हम WWE के 5 बेहतरीन मनी इन द बैंक कॅश इन पर एक नज़र डालते हैं: #5 एज क्या आप किसी शैतान रैसलर से उसके दुश्मन से मौका छीनने से अच्छे के बदले कुछ और सोच सकते हैं? मौके का फायदा उठाने में एज सबसे अच्छे थे और इसका उदहारण उन्होंने 2007 के MITB कैश इन में दिया। रॉ रॉस्टर के एज ने न केवल स्मैकडाउन में जाकर बल्कि तब कैश इन किया जब अंडरटेकर को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला था। बतिस्ता के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच खेलने के बाद और वापसी करनेवाले मार्क हेनरी से लड़ने के बाद थके-हारे टेकर पर एज ने कैश इन करते हुए सभी को चौंकाया। #4 केन ये तो आम बात है जब सुपरस्टार्स किसी के सामने ब्रीफ़केस कॅश इन करने की बात करते हैं या उन्हें चिढ़ाते हैं। कई बार ऐसा करने का दिखावा भी करते हैं। लेकिन जॉन सीना जैसा बड़ा स्टार ऐसा नहीं करता। जॉन सीना ने पहले ही बता दिया था कि वें अपना कैश इन कब करेंगे। या फिर वो स्टार केन जैसा हो जिसमे धैर्य की कमी है। जिस रात केन ने ब्रीफ़केस जीता उसी रात उन्होंने थके हुए रे मिस्टेरियो के खिलाफ इसे कैश इन कर दिया। पहले ही अपने साइज़ से बड़े जैक स्वैगर से मुकाबला करनेवाले मिस्टेरियो में इस दूसरे चुनौती का सामना करने की शक्ति नहीं थी। इसलिए यहाँ पर केन की जीत हुई। #3 सीएम पंक 2008 में इनकी पहली कैश इन कुछ ज्यादा असरदार नहीं रही थी और उसमे एज को फायदा हुआ था। लेकिन उसके एक साल बाद जब उन्होंने दोबारा इसे कैश इन किया तब पंक के सुनहरे दौर की शुरुआत हुई। एज के खिलाफ लैडर मैच जीतने के बाद थके हारे जेफ़ हार्डी को पंक ने एक बार नहीं बल्कि दो बार GST से मारा और MITB कैश इन करने में कामयाब हुए। इससे पंक का केवल हील रन शुरू नहीं हुआ, बल्कि कंपनी में उनका कद और बढ़ गया। वें रातों-रात सुपरस्टार बन गए। #2 डोल्फ़ ज़िगलर इस कैश इन की अगर तारीफ की जाये तो आप कहेंगे की WWE ने इसे बहुत अच्छे से टाइम किया। एरीना में इंटरनेट प्रेमी थे और वें सभी रैसलमेनिया के मैच के बाद इकट्टा हुए थे, ऐसे में WWE ने उन्हें एक और शानदार मैच दिया। रैसलमेनिया 29 के बाद जब डोल्फ़ ज़िगलेर ने MITB कैश इन किया तब दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुँच गया। अपने साथी बिग ई और ऐजे के साथ ज़िगलेर रिंग में आएं और अपने चहिते दर्शक जिन्होंने सालों से उनका साथ दिया है, उसके सामने कामयाबी हासिल की। इससे अच्छा और क्या होगा? #1 सैथ रॉलिन्स क्या इसके अलावा किसी और को पहला स्थान दिया जाएगा? इस कैश इन ने सभी को चौंका दिया था। ज्यादातर रैसलर तब कैश इन करते हैं, जब उनके विरोधी में लड़ने की शक्ति नहीं होती, लेकिन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जहाँ रोमन रेन्स और ब्रॉक के बीच मुकाबला चल रहा था उसी के बीच में ही रॉलिन्स ने कैश इन कर सभी को चौंका दिया। MITB कैश इन के नज़रिये से ये WWE के क्रिएटिव टीम ने अच्छा काम किया था। इसके अलावा ये रैस्लिंग के दो मजबूत रैसलर्स के खिलाफ किया गया कैश इन था। सैथ रॉलिन्स ने कैश इन के बदौलत रोमन रेन्स को पिन किया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। यहाँ से WWE में आर्किटेक्ट की कामयाबी का सफ़र शुरू हुआ। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी