Ad
2008 में इनकी पहली कैश इन कुछ ज्यादा असरदार नहीं रही थी और उसमे एज को फायदा हुआ था। लेकिन उसके एक साल बाद जब उन्होंने दोबारा इसे कैश इन किया तब पंक के सुनहरे दौर की शुरुआत हुई। एज के खिलाफ लैडर मैच जीतने के बाद थके हारे जेफ़ हार्डी को पंक ने एक बार नहीं बल्कि दो बार GST से मारा और MITB कैश इन करने में कामयाब हुए। इससे पंक का केवल हील रन शुरू नहीं हुआ, बल्कि कंपनी में उनका कद और बढ़ गया। वें रातों-रात सुपरस्टार बन गए।
Edited by Staff Editor