Ad
इस कैश इन की अगर तारीफ की जाये तो आप कहेंगे की WWE ने इसे बहुत अच्छे से टाइम किया। एरीना में इंटरनेट प्रेमी थे और वें सभी रैसलमेनिया के मैच के बाद इकट्टा हुए थे, ऐसे में WWE ने उन्हें एक और शानदार मैच दिया। रैसलमेनिया 29 के बाद जब डोल्फ़ ज़िगलेर ने MITB कैश इन किया तब दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुँच गया। अपने साथी बिग ई और ऐजे के साथ ज़िगलेर रिंग में आएं और अपने चहिते दर्शक जिन्होंने सालों से उनका साथ दिया है, उसके सामने कामयाबी हासिल की। इससे अच्छा और क्या होगा?
Edited by Staff Editor