Ad
क्या इसके अलावा किसी और को पहला स्थान दिया जाएगा? इस कैश इन ने सभी को चौंका दिया था। ज्यादातर रैसलर तब कैश इन करते हैं, जब उनके विरोधी में लड़ने की शक्ति नहीं होती, लेकिन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जहाँ रोमन रेन्स और ब्रॉक के बीच मुकाबला चल रहा था उसी के बीच में ही रॉलिन्स ने कैश इन कर सभी को चौंका दिया। MITB कैश इन के नज़रिये से ये WWE के क्रिएटिव टीम ने अच्छा काम किया था। इसके अलावा ये रैस्लिंग के दो मजबूत रैसलर्स के खिलाफ किया गया कैश इन था। सैथ रॉलिन्स ने कैश इन के बदौलत रोमन रेन्स को पिन किया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। यहाँ से WWE में आर्किटेक्ट की कामयाबी का सफ़र शुरू हुआ। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor