अबतक के 5 सबसे बेहतरीन मनी इन द बैंक लैडर मैच

dean-ambrose-cashes-in-1482487144-800

रैसलमेनिया 33 के बाद WWE स्मैकडाउन लाइव का दूसरा पे पर व्यू मनी इन द बैंक लैडर मैच नज़दीक आ चुका है और इसे लेकर सभी उत्साहित हैं। इस पे पर व्यू में स्टार्स की भरमार होती है और इस साल हमें ये दो बार देखने मिल सकता है। पुरुषों के मनी इन द बैंक लैडर मैच में एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन, केविन ओवन्स और बैरन कॉर्बिन लड़ते दिखेंगे। इस साल के मनी इन द बैंक लैडर मैच में पहली बार महिलाओं का MITB लैडर मैच भी होगा। जहां शार्लेट, बेकी लिंच, नटिलिया, कर्मेला और टमीना लड़ते नज़र आएंगी। मनी इन द बैंक लैडर मैच का एक बड़ा इतिहास रहा है और इससे कई रोमांचक कहानियां बनी है। यहां पर हम ऐसे ही 5 दिलचस्प MITB मैचों के जिक्र करेंगे।


#5 मनी इन द बैंक लैडर मैच 2016 – विजेता डीन एम्ब्रोज़

लिस्ट की शुरुआत हम पिछले साल के लैडर मैच मैच से करते हैं। ये मैच कमाल का था। डीन एम्ब्रोज़, सिजेरो, सैमी जेन, क्रिस जैरिको, केविन ओवन्स और अल्बर्टो डेल रियो इसके लिए लड़ रहे थे। इसे जीतने के लिए सभी छह रैसलर्स खासकर केविन ओवन्स और सैमी जेन ने चोटें खाई। लेकिन मैच के अंत मे डीन एम्ब्रोज़ ने सफलतापूर्वक ब्रीफ़केस को अनलॉक करते हुए इसे जीता। पे पर व्यू के अंत मे जो हुआ उसने इसका रोमांच और बढ़ा दिया। सैथ रॉलिन्स ने रोमन रेन्स को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप जीती थी और एम्ब्रोज़ ने उसपर ब्रीफ़केस कैश इन करते हुए ख़िताब रॉलिन्स से जीत ली। द लूनाटिक फ्रिंज ने रॉलिन्स पर ब्रीफ़केस कैश इन करते हुए उन्हें हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप जीत ली। उस रात सभी शील्ड मेंबर्स चैंपियन बने थे।

#4 मनी इन द बैंक लैडर मैच 2014 – विजेता सैथ रॉलिन्स

tumblrn82syrjenb1tw1lido11280-1404825781

ये वो मैच था जहां से सैथ रॉलिन्स के सुपरस्टार बनने का सफर शुरू हुआ। ये मुकाबला रॉब वैन डैम, जैक स्वैगर, डीन एम्ब्रोज़, कॉफी किंग्स्टन, डॉल्फ ज़िगलर और सैथ रॉलिन्स के बीच हुआ। यहां मैच अपने आप मे रोमांचक था और उसमें के हाइ फ्लाइंग एक्शन देखने मिले। 273 दिनों तक सैथ रॉलिन्स ने ख़िताब अपने पास रखा और फिर रैसलमेनिया 31 के मुख्य इवेंट में रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच में इसे कैश इन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया।

#3 स्मैकडाउन मनी इन द बैंक लैडर मैच 2011 – विजेता डेनियल ब्रायन

db-mitb-1805011

यहां पर कैश इन से ज्यादा मैच ज्यादा रोमांचक रहा। नेक्सस के वेड बैरेट, हीथ स्लेटर, और जस्टिन गेब्रियल और केन, सिन कारा और कोरी रोड्स के खिलाफ लड़ते हुए डेनियल ब्रायन की जीत हुई। इस मैच में सब कुछ अच्छा था और सभी दाव सही लगे। अंत में डेनियल ब्रायन के जीत की किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन उनकी जीत से सभी खुश हुए। लेकिन उनके कैश इन वाला सेगमेंट फैल हो गया।

#2 रैसलमेनिया 24 पर मनी इन द बैंक लैडर मैच – विजेता सीएम पंक

mitb-punk-1805011

अगर एक्शन से तुलना की जाए तो ये सबसे अच्छा मनी इन द बैंक लैडर मैच था। साल 2008 में जहां मनी इन द बैंक लैडर मैच केवल रैसलमेनिया पर हुआ करते थे, वहां पर सीएम पंक ने पहले दो ब्रीफ़केस जीते। उन्होंने क्रिस जैरिको, शेल्टन बेंजामिन, एमवीपी, कार्लीटो, मिस्टर कैनेडी, और जॉन मॉरिसन को हराकर ब्रीफ़केस जीता। इस मैच में सभी काबिल रैसलर्स भरे हुए थे। मजेदार बात ये है कि इसका कैश इन, एज के खिलाफ किया गया।

#1 रैसलमेनिया 21 पर मनी इन द बैंक लैडर मैच – विजेता एज

wm21edge-1459047096-800

आप इसे कभी नहीं भूल सकते। ये पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच था। जिसमे एज ने क्रिस जेरिको, क्रिस बेन्वा, शेल्टन बेंजामिन, केन, और क्रिस्चियन को हराकर ब्रीफ़केस जीता। इसके बाद मुख्य इवेंट में एज की बढ़ोतरी हुई। इससे क्या उम्मीद जाए किसी को पता नहीं था। लेकिन सभी मौजूद दर्शकों को एक बेहतरीन शो देखने मिला। इसी से शो की कामयाबी हुई। एज ने इस ब्रीफ़केस का सही इस्तेमाल करते हुए जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपिनशिप जीता। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now