रैसलमेनिया 33 के बाद WWE स्मैकडाउन लाइव का दूसरा पे पर व्यू मनी इन द बैंक लैडर मैच नज़दीक आ चुका है और इसे लेकर सभी उत्साहित हैं। इस पे पर व्यू में स्टार्स की भरमार होती है और इस साल हमें ये दो बार देखने मिल सकता है। पुरुषों के मनी इन द बैंक लैडर मैच में एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन, केविन ओवन्स और बैरन कॉर्बिन लड़ते दिखेंगे। इस साल के मनी इन द बैंक लैडर मैच में पहली बार महिलाओं का MITB लैडर मैच भी होगा। जहां शार्लेट, बेकी लिंच, नटिलिया, कर्मेला और टमीना लड़ते नज़र आएंगी। मनी इन द बैंक लैडर मैच का एक बड़ा इतिहास रहा है और इससे कई रोमांचक कहानियां बनी है। यहां पर हम ऐसे ही 5 दिलचस्प MITB मैचों के जिक्र करेंगे।
#5 मनी इन द बैंक लैडर मैच 2016 – विजेता डीन एम्ब्रोज़
1 / 5
NEXT